Sunday, November 18, 2012

हिन्दु हृदय सम्राट बाला सहाव ठाकरे का इस राष्ट्र को अनुपम योगदान

हिन्दु हृदय सम्राट बाला साहेव ठाकरे 
हिन्दुत्व के महानायक,भारतीयता के प्रतीक,परम राष्ट्रवादी चिन्तक ही नही परम क्रान्तिकारी भी  साथ ही आधुनिक समय में शायद शिवा जी महाराज उनकी आत्मा में विराजमान थे ।ऐसे महान पुरुष बाला साहेव ठाकरे को मैं सम्पूर्ण हिन्दु समाज की और से अश्रुपूरित श्रद्धाञ्जली का अर्पण करता हूँ।भगवान उनकी आत्मा को शान्ति प्रदान करे।
बाला साहेव ठाकरे एक ऐसा नाम है जिसे भारत का प्रत्येक व्यक्ति चाहैं अनपढ़ ही क्यों न हो अवश्य ही जानता है।हो सकता है आप उनके विचारों से सहमत हो या न हो किन्तु यह निश्चित ही है कि आप उन्हैं भूल नही सकते एसे महामानव थे बालासाहेव ठाकरे।
बाल ठाकरे महाराष्ट्र वासियों के दिलों में तो राज करते ही थे क्योंकि यही वह शख्स था जिसने मुम्वई या महाराष्ट्र वासियों के दुखः दर्द को अपने दिल में महसूस किया और उनकी रोटी की तरफ निगाह करने बाले किसी भी प्रान्त वासी को खुले तौर पर कहा कि अपने अपने राज्य में जाकर खुद का विकास करो और महाराष्ट्र की जनता को उसके संसाधनो का उपयोग करने दो वैसे हो सकता है कोई उनकी इस बात से सहमत हो या न हो किन्तु इतना तय है कि उन्हौने पूरे देश के लोगो को अपनी इस  उग्रवाणी से चेताया जरुर था कि अपने राज्य का विकास ही आपका विकास है।हाँ हो सकता है कि यह वात कुछ लोगो को राष्ट्रवाद के विरोध में लगती दिखाई दे लैकिन आप अपने घर की उन्नति करे एसा कहना मैरी नजर में भी गलत नही है।आपके घर का विकास ही आपके बच्चों को समृद्ध बनाता है।उन्हौने लुंगी हटाऔ पुंगी बजाओं का नारा दिया हो या यह कहा हो कि विहारी मेहनती होते है तो अपने यहाँ जाकर महेनत करे यह सब उन्हौने इसी लिए कहा कि महाराष्ट्र के साधन पर तो महाराष्ट्र के लोगों का ही हक है हम उनका बँटवारा नही कर सकते औऱ एक वड़े के नाते यह राय भी अप्रत्यक्ष रुप में दी कि लालू जब तुम्हारे राज्य को बरवाद कर रहा है तो क्यों उसे हटाकर अच्छा नेता लाने का प्रयास करते जिससे आपको कहीं बाहर मजदूरी करने न जाना पड़े।यह विल्कुल स्वदेशी अपनाओ वाला महात्मा गाँधी व संघ का सिद्धान्त ही था जो उन्हौने थोड़े उग्र रुप में प्रयोग किया था।
अपने समय के वेवाक विचारकों में रहे बाला साहेब हमेशा राजनेताओं को उनके राष्ट्रद्रोही कार्यों के लिए फटकारते रहै।लैकिन बाह री भारत की सत्ता  व भारत के संविधान जिसने उन्है भी न छोड़ा और उन पर अपनी वेवाकी के लिए मताधिकार व प्रतिनिधि बनने का अधिकार छीन लिया लैकिन वे कौन सा कभी प्रधान मंत्री या राष्ट्रपति वनने की इच्छा दिल में संजोये थे वे तो वैसे ही भारत की अधिकांश जनता के दिल पर राज करते थे ।उन्हैं कोई जरुरत भी नही थी कि वे मुख्यमंत्री ,प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति वनते।उन्हौने समाज सुधार का वह कार्य चुटकियों में कर डाला जिसे करने में सत्ता सम्पन्न भारत का मुख्मंत्री ,प्रधान मंत्री व राष्ट्रपति जैसे पदों पर बैठे लोग नही कर पा रहै तो फिर प्रशाशनिक अधिकारियों की तो विसात ही क्या है।उन्हौने मुम्वई का आतंक का पर्याय बन चुके मुम्बईया अन्डर वर्ल्ड का एसा प्रतिकार किया जिसका प्रतिकार करने के लिए स्वतंत्र भारत की कोई भी सरकार साहस भी नही कर पा रही थी।और यह वह शेर था जिसके कारण कलाकारों, उद्यमियों, व्यापारियों,और दूसरे अन्य सम्पन्न तवकों से चौथ वसूली करने बाले अपने अपने विलों में घुस गये थे।और बालासाहेव ने  स्वंय को सभ्य समाज के लिए समृद्धि ,शान्ति,सुरक्षा व संरक्षा के पर्याय के एसे पद पर प्रतिष्ठित करा दिया कि लोग उनके सैनिकों को  वर्दी वालों से अधिक सम्मान देने लगे।और उनमें स्वयं ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ही नही  भारत के प्रधानमंत्री व ऱाष्ट्रपति से भी वड़ी शक्तियाँ परिलक्षित होने लगीं।उनमें आज के दौर में भी कहीं लालच रंचमात्र भी दिखाई नही दिया ।और यही कुछ कारण थे जिसके कारण मुम्वई की 24 घण्टे रफ्तार भरी जिन्दगी जो कि दूना काम करने की ताकत रखती है को भी बाला सहाव का केवल एक आह्वान बंद कर सकने की शक्ति रखता था।नही तो मुम्वई की रफ्तार न तो सीरियल बम ब्लास्ट से रुक सकी थी और न ही किसी भी नरसंहार से लैकिन बाला सहाव ही वो शख्स थे जिनमें वह अदम्य साहस था कि मुम्बई की रफ्तार को पलक झपकते ही रोक दें।
बाल ठाकरे दुनिया के अन्दर भी यह ताकत रखते थे जो ताकत दिल्ली नही रखती।दिल्ली की बात को कभी पाकिस्तान या आतंकबादियों ने नही माना व समझा जबकि वह एक एसा शेर था जिसके कारण आतंक के साम्राज्य बादियों का भी दिल धड़धडा़ कर टूटने को हो जाता था।सन् 1992-1993 मेँ कश्मीरी आतंकवादी कठमुल्लोँ ने फतवा दिया था कि, अगर अमरनाथ यात्रा जारी रखी गई तो प्रत्येक यात्री को बम से उड़ा दिया जाएगा, और तत्कालीन खान्ग्रेस सरकार वहाँ तैनात 13 लाख सैनिकोँ की जान दाँव पे लगाकर छिप गई  थी, तब बाल ठाकरे ने कहा था कि मुल्लोँ लगाओ अमरनाथ यात्रा पर रोक, मैँ देखता हूँ कि कैसे कोई
कठमुल्ला हज जाने के लिए बंबई(मुंबई) तकआता है, इस बात का एसा असर हुआ कि  आज तक अमरनाथ यात्रा जारी है।उसी प्रकार बाला सहाव का यह बयान भी काविले तारीफ है कि मुझे सेना दे दो में भारत की सभी समस्याओं का अन्त कर दूँगा

आज के युग  में जवकि प्रत्येक नेता केवल कुर्सी के लालच में हिन्दुत्व का अपमान करने पर तुला है यह एसे सिंह थे जिन्हौने कभी बोटों के लालच में भारतीयता का विरोध नही किया और उनके रहते कोई भी इस बात का साहस भी न जुटा सका अतः वह सच्चे शब्दों मे हिन्दु हृदय सम्राट  ही थे।उन्हौने कभी किसी प्रकार का लालच नही दिखाया जो भी किया डंके की चोट पर किया।किसी भी सरकारी पद पर न होते हुये भी सभी लोगों विरोधियों व पक्षधरों सभी की श्रद्धा़ञ्जलि पाना उनकी उसी ताकत का परिणाम है।विरोधी मुसलमानों की श्रद्धाञ्जलि का अर्पण कैवल और केवल शिव सेना की ताकत का ही प्रमाण है जो ताकत उन्हौने अपने संपूर्ण जीवन को लगाकर प्राप्त की थी।अब उद्धव ठाकरे जी को वह ताकत प्राप्त करने के लिए अपने पिता के पद चिन्हों पर ही चलना होगा वैसे इस सख्सियत ने केवल उद्धव को ही नही अनेकों युवाओ को एसा मकसद प्रदान किया है जो कभी वीर शिवा ने मराठों को प्रदान किया था।वास्तव में एक एसे सेना पति का कथन था जिसने प्रत्येक वयान पर कैवल बौलना नही सीखा था अपितु प्रयोग भी किया था।आज जवकि वे हमारे साथ नही हैं हमारे भारत के लिए यह एक अपूरणीय क्षति है। हमने एक एक सिंह सेनापति खो दिया है।जो हमारे दिलों में हमेशा रहैगा प्रभु उन्हैं वह स्थान प्रदान करे जो उसने वीर शिवा ,महाराणा प्रताप ,गुरु गोविन्द सिंह , आदि को प्रदान किया है।


No comments:

Post a Comment